महिला सुरक्षा (नुक्कड़ नाटक)

23 Apr 2025 Confluence College

महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वाधान में Confluence college के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा रेलवे स्टेशन राजनांदगांव में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, रैली व गगनचुंबी नारों  के माध्यम से लोगों को  रेलवे में महिलाओं की रक्षा, सुरक्षा तथा सम्मान हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल राजनंदगांव के प्रमुख इंस्पेक्टर श्रीमती तरुणा साहू मैडम व उनके सभी स्टाफ की उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम हमारे महाविद्यालय  के  NSS अधिकारी श्री विजय मानिकपुरी सर के मार्गदर्शन व सभी NSS स्वयंसेवकों के सहयोग से संपन्न कराया गया।